मोदी सरकार का अंतरिम बजट 2024, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 3 करोड़ महिलाएँ लखपति होंगी, पढ़िए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट और लगातार छठी बार बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा और विश्वास है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर लोग फिर से शानदार जनादेश देंगे।

अंतरिम बजट 2024 की अहम बातें 

अंतरिम बजट में 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर से 300 यूनिट फ्री बिज़ली, 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।

2 करोड़ अधिक ग़रीबों को आवास दिये जाएँगे।

3 करोड़ महिलाएँ लखपति होंगी।

इंफ़्रास्ट्रक्चर पर 11% की बढ़ोतरी।

नार्थ ईस्ट व लक्षदीप के विकास पर ज़ोर।

स्व-रोज़गार योजनाएँ, स्टार्ट अप के लिए योजना यथावत रहेंगे

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा। ई बसों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी।

मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा।

9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। 

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है।

राज्यों को 75,000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा। 

रिसर्च एंड डेवलपमेंट की फाइनेंसिंग और रीफाइनेंसिंग के लिए कॉर्पस फंड। 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स_स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे। राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है। 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान।