घूंघट की आड़ में SDM पहुँची अस्पताल, मरीज बनकर बनवाया पर्चा, मचा हड़कंप, खुल गयी अस्पताल की पोल, पढ़िए

घूंघट की आड़ में महिला IAS अधिकारी पहुँची अस्पताल तो खुल गयी पोल.
फ़िरोज़ाबाद-SDM सदर ने घूंघट में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदा मई पर अचानक पहुची।एसडीएम सदर कृति राज(IAS) ने घूंघट में मरीज बनकर  पर्चा बनवाया.
डॉक्टर के पास पहुंची, डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉक में  50 फ़ीसदी दवाएं एक्सपायर पाई गई। 
आईएएस कृति राज फिरोजाबाद में एसडीएम हैं। एक शिकायत पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य का गुपचुप मुआयना किया तो हालत वहां चौकाने वाले थे। घूंघट काढ़कर एसडीएम कृति राज हॉस्पिटल पहुंची। मरीजों से बात की और वहां की गड़बड़ी को समझा। उसके बाद पुलिस फोर्स और स्टाफ बुलाकर हॉस्पिटल में छापा डाला और गोदाम में रखी दवाएं चेक की तो पता चला आधे से ज्यादा दवाएं एक्सपायर्ड हैं। इंजेक्शन भी खराब हैं। एसडीएम ने हॉस्पिटल में छापे और वहां की कमियों पर एक रिपोर्ट बनाकर भेजी है। आईएएस कृति राज का घूंघट वाला छापा इंटरनेट पर वायरल है जहां उनके काम को सराहा जा रहा है।