चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में होगा चुनाव, एमपी में 4 चरणों में वोटिंग, पढ़िए

लोकसभा की तारीखों का ऐलान। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024;  वोटों की गिनती 4 जून को। 

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनावप

पहला चरण - 19 अप्रैल

दूसरा चरण   - 26 अप्रैल
तीसरा चरण - 7 मई
चौथा चरण - 13 मई
पांचवा चरण - 20 मई
छठा चरण - 25 मई
सातवां चरण - 1 जून।

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया है. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं, काउंटिंग के बाद 4 जून 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई चार चरणों में वोटिंग।

19 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा।

26 अप्रैल : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।

07 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।

13 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा।

मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई चार चरणों में वोटिंग।

चुनाव आयोग ने कहा इस बार हमारे पास 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं।

1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे।
लोकसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर वोटर्स- 48 हजार 44
दिव्यांग वोटर्स- 88 लाख 35 हजार 449
जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत- 66.76%
18 से 19 साल के मतदाता- 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा
100+ उम्र के मतदाता- 2 लाख 18 हजार 
2024 में 97 करोड़ वोटर्स, 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े। 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.