दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरल के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में फिलहाल देश में सबसे ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जिससे राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिलहाल मामला कंट्रोल में है.