भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 14 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और खुद को इस फॉर्मेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल किया। हालांकि, हाल के वर्षों में उनका टेस्ट प्रदर्शन पहले जैसा प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।
इंस्टाग्राम पर लिखा- अब वक्त हो गया है दूर जाने का
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में ब्लू जर्सी पहनकर 14 साल हो गए हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। यह फॉर्मेट मेरे व्यक्तित्व को गढ़ने वाला रहा। अब जब मैं इससे दूर जा रहा हूं, यह आसान नहीं लेकिन सही लगता है। मैंने अपना सबकुछ इस खेल को दिया और इसने मुझे मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा दिया।