भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।
बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में आईपीएल के स्थगित की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह अच्छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।' पता हो कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था।